भूल से इस खबर में एंकर द्वारा कलाकार अज़मत हुसैन(Azmat Hussain) का नाम कहीं कहीं पर गलत पढ़ दिया गया है जिसका हमे खेद है ...
म्यूजिक रियाॅलिटी शो ‘Indian idol 2019‘ के Audition का Video इन दिनों Social Media पर Viral हो रहा है। इस वीडियो में आए कलाकार अमजद हुसैन आज से 9 साल पहले SaRaGaMaPa के 2011 वाले सीजन में विजेता रह चुके हैं। ऑडिशन देने पहुंचे अज़मत हुसैन ने बताया कि कैसे वे नशे के चलते गायिकी से दूर हुए और बुरी संगत ने उनके करियर को बर्बाद किया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल भी हो रहा है।
azmat hussain,indian idol auditions,indian idol,azmat hussain indian idol auditions,saregama champs,salman ali singer,salman ali azmat hussain,azmat hussain story,अज़मत हुसैन कहानी,इंडियन आइडल,सलमान अली,azmat ali indian idol auditions episode,indian idil auditions episodes